जवान दिलों की धड़कन के रूप में चर्चित गोपाल बड़ोंने संग मनोरमा बड़ोंने ने अपनी शादी के 50 साल पुरे होने पर ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन कर शादी की सालग्रह मनाई

Spread the love

 

जवान दिलों की धड़कन के रूप में चर्चित गोपाल बड़ोंने संग मनोरमा बड़ोंने ने अपनी शादी के 50 साल पुरे होने पर ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन कर शादी की सालग्रह मनाई
इस अवसर पर परिवार जनों द्वारा दोनों को दूल्हा दुल्हनों के रूप में सज धज कर स्टेज पर बैठाया गया इसके पूर्व वरमाला पहनाकर खुशी का इजहार किया गया मित्र मंडली द्वारा केक काटकर शादी की वर्षगांठ मनाई इस अवसर पर उनकी मित्र मंडली में दीपक नायक आदित्य भार्गव पुरुषोत्तम साहू जवाहर गुप्ता नरेंद्र चौरसिया राजेश तिवारी रायकवार गुरु प्रसाद शर्मा हरिशंकर चौरसिया,रजनीश सोनी, मोहन सोनी,ऋषभ सोनी,अभिषेक सोनी, आशीष सोनी,संदीप सोनी, गिर्राज सोनी,मुरारी लाल शर्मा सहित पूरा बडोने परिवार ने खुशी का इजहार किया इस कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार मंच संचालन कर्ता पत्रकार गोविंद बडोने ने काकाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हँसी के ठहाके लगवाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाये

राजगढ़ ब्यावरा