शिवालयों में नंदी को चम्मच से दूध व पानी पिलाने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़*

शिवालयों में नंदी को चम्मच से दूध व पानी पिलाने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़*

 

ब्यावरा/राजगढ़:– प्रदेश के कई मंदिरों में भगवान शंकर के नंदी द्वारा दूध पीने की चर्चा आग की तरह फैल रही है कुछ वर्षों पूर्व भी इस प्रकार मंदिरों में भगवान शंकर के नंदी द्वारा दूध पिया गया था आज दोपहर के समय नगर के प्रमुख शिवालयों पर नंदी को महिलाएं बच्चे और पुरुष दूध पिलाया गया प्रमुख शिवालय मंदिरों पर महिलाओं बच्चों द्वारा दूध पिलाने की होड़ नगर में चर्चा का विषय बनी रही कुछ धर्मावलंबी इसे यूक्रेन और रूस के युद्ध से जोड़ रहे हैं युद्ध मे हो रही बमबारी से जनहानि को बचाने के लिए परमात्मा का चमत्कार बता रहे हैं

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा