सिंधिया को पार्टी में लाने के लिए 5 करोड़ खर्च किए वह डीजल पेट्रोल से निकाल रही सरकार – जयवर्धन सिंह

युवाओं को खुलकर मैदान में आना होगा और गांव गांव से भी युवाओं को आगे लाना होगा

पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी युवा संवाद को किया संबोधित

ब्यावरा (राजगढ़) भाजपा सरकार और कांग्रेस की सरकार को सभी ने देखा है पिछले 7 सालों में पेट्रोल डीजल की कीमत ₹100 से भी ऊपर पहुंच गई है। यह मैंने क्या किसी ने भी नहीं सोचा था कि डीजल के दाम भी पेट्रोल के बराबर पहुंच जाएंगे। क्योंकि सिंधिया जी को भाजपा पार्टी में लाने के लिए सरकार ने 5 करोड़ खर्च किए हैं वह पैसा भी तो निकालना है जो निकाल रहे हैं। यह बात पूर्व स्थानीय शासन मंत्री राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने गुरुवार को युवक कांग्रेस के संवाद सभा कार्यक्रम में बोलते हुए कही। वे पूर्व मंत्री खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह खींची के साथ शहर के वल्लभा गार्डन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में साथ पहुंचे थे।
विधायक जयवर्धन सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि अब युवाओं को खुलकर मैदान में आना होगा और गांव गांव से भी युवाओं को आगे लाना होगा उन्होंने कहा कि विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण लगातार बिजली गुल हो रही है और बिजली के बिल के आ रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। कर्मचारी बिना सुविधाओं के काम कर रहे हैं और विद्युत के करंट से मौत के मुंह में समा रहे हैं जबकि बिना वजह मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बार-बार दिन रात बिजली कटौती की जा रही है साथ ही भारी भरकम बेल थोपे जा रहे हैं जमा नहीं करने पर लाइटों को काटा जा रहा है।
इससे पूर्व विधायक जयवर्धन सिंह एवं प्रिय वर्धन सिंह पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी के बाईपास स्थित होटल मोटल पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष रामचरण दांगी के निधन पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने और संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। युवा संवाद कार्यक्रम को विधायक प्रियवर्धन सिंह खींची,प्रदेश युवा प्रभारी शेष नारायण पूजा,युवक कॉग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह चौहान,विधायक बापू सिंह तंवर,जिला कॉग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, ब्लाक कॉग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र यादव,डॉ भारत वर्मा युवा कॉग्रेस उपाध्यक्ष अमन अरोरा सहित अनेक युवाओ ने संवाद सभा को संबोधित किया।
इस दौरान संवाद सभा में सनी विजयवर्गीय, ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु गुर्जर, डॉक्टर विश्वनाथ दांगी, शिव दांगी, महेश दांगी, अनिता उग्र, ज्ञानू विजयवर्गीय, ओमप्रकाश शिवहरे, बाबूलाल मीना, जयंत जोशी आदि सहित बड़ी संख्या में युवक एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा